चकिया इलाके के पहाड़ियों में सुबह पुलिस ने एनकाउण्टर के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया | मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया | बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार बदमाश का नाम समीर उर्फ सुल्तान है और यह मूलरूप से बिहार के कैमूर जिले चाँद थाना क्षेत्र का रहने वाला है | लेकिन अपने ससुराल जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर गांव में रहता था। पुलिस के अनुसार जनपद के टॉप टेन अपराधियों में शुमार बदमाश समीर उर्फ सुल्तान चोरी,फ्रॉड आर्म्स एक्ट, गोवंश तस्करी, ह्त्या का प्रयास और गैंगस्टर के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित था और फरार चल रहा था।