खेत की रखवाली करने गया युवक, पेड़ से लटका मिला

2020-08-22 4

बाराबंकी संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। कल शाम को खेत की रखवाली को निकला था युवक। सुबह राहगीरो ने शव लो लटका देख पुलिस को दी सूचना। मौके पर पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली दरियाबाद के जेठौति राजपूतान की घटना।