भादर (अमेठी)। थाना संग्रामपुर के अन्तर्गत टीकरमाफी पुलिस के गांव बौलहा में बन्दना पाठक पत्नी राकेश कुमार पाठक के घर पर अनवर गैग का कहर जारी है। पीडित के टीन सेड को ध्वस्त कर दिया। और तोड़फोड़ के बाद आतंक मचा रखा है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस कुछ सुनने को राजी नहीं हैं। पीड़ित ने बताया कि पूरे सुक्खा टीकरमाफी के अनवर अली, शेरू, मुन्ना अली, सखावत अली आदि ने तीन दर्जन लोगों के साथ तोड़ फोड़ टीन सेड का किया और पीड़ित परिजनों को अतांक मचा कर भयभीत किया। पुलिस शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं। महिला का खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है। मानवाधिकार की धज्जियां उडायी जा रही हैं। सरकार महिलाओं के अत्याचार करने वाली पुलिस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा संरक्षण दे रहे हैं। अमेठी पुलिस की जांच महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश से करवाने की मांग की है। पुलिस उप निरीक्षक संग्रामपुर महेंद्र सिंह सचान ने कहा कि शिकायत मिलीं। दोषी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने कहा कि आतंक मचाने वाले और तोड़फोड़ करने वाले दण्डित होगें।