अब बस में दिल्ली से बैठकर लंदन तक का होगा सफर

2020-08-22 56

अगर आप दुनिया घूमने का शौक रखते हैं तो ये खबर आप लोगों के लिए है, अक्सर दिल्ली से लंदन जाने के लिए लोग हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आप सड़क के रास्ते से भी दिल्ली से लंदन जा सकेंगे। गुड़गांव के निजी ट्रेवलर कंपनी ने 15 अगस्त को एक बस लांच की जिसका नाम "बस टू लंदन "है।

#BusToLondon #DelhiToLondon #IANSTV