बीसलपुर की जनता को गंदगी, जल भराव, टूटी सड़कों, टूटे नालो से निजात ना मिली

2020-08-22 2

बीसलपुर की जनता को गंदगी, जल भराव, टूटी सड़कों, टूटे नालो से निजात ना मिली तो 31 अगस्त को नगर पालिका कार्यालय का होगा घेराव। देव स्वरूप पटेल बीसलपुर नगरपालिका परिषद कार्यलय के अधिकारियों एवं चेयर मैन की मनमानी एवं अनियमिताओं व शासन की नीतियों के विरुद्ध कार्य पृणाली के चलते बीसलपुर नगर के कई इलाको में अधूरी सड़को नाली नालो के निर्माण एवम् टूटने से भयंकर जल भराव गंदगी से नगर वासियों को वर्षा रितु में अपने अपने घरों से आने जाने में गंदगी से होकर जाना पड़ता है। जिससे बीसलपुर में कोरॉना का संक्रमण फैला है। नगर के मुख्य मार्गो पर वर्षों से गंदगी से कूड़े के ढेर लगे हैं। 

Videos similaires