यूपी में गंडक नदी ने मचाई तबाही, 6 एकड़ केले की फसल बाढ़ में समाई

2020-08-22 59

कुशीनगर- खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा गांव के करमहवा रेता में बड़ी गंडक नदी के कटान से हाहाकार। 24 घंटे के भीतर करीब 6 एकड़ से ज्यादा केले की फसल नदी में विलीन। बड़ी गंडक नदी के कटान से अब तक महदेवा, बालगोविंद छपरा, शालिकपुर, पनियहवा गांव के किसानों की लगभग 100 एकड़ से अधिक फसल बड़ी गंडक नदी की जलधारा में हो चुकी है विलीन। बड़ी गंडक नदी के कटान से खड्डा तहसील क्षेत्र के किसानों पर टूटा आफत का पहाड़। गंभीर आर्थिक संकट में घिरे अन्नदाता।

Videos similaires