शाहजहांपुर: अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ एक गिरफ्तार

2020-08-22 6

शाहजहांपुर खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ नवदिया दरोदग्रह निवासी दन्ने ऊर्फ दिलेराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दन्ने के पास से चार तमंचा व असलह बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह, दरोगा अपसार मियां, हरेंद्र सिंह, सिपाही जय प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजकुमार अत्री, रोहित कुमार, मोहित कुमार, नेत्रपाल आदि शामिल रहे।