आज से पूरे देश में 10 दिन गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है, लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गणेश उत्सव के दौरान भी श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शनों की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष गणेशोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते थे, लेकिन इस वर्ष अनुमति नहीं मिलने के चलते सिर्फ प्रबंधन समिति के सदस्यों ने ही भगवान गणेश का पूजन कर गणेश उत्सव की शुरुआत की है। गौरतलब है कि इंदौर में ब्राह्मण समाज के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी जिला प्रशासन से गणेश उत्सव के दौरान मंदिर खोलने के संदर्भ में अपील की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।बुलेटिन आपको सीधे खजराना गणेश मंदिर में हुई पूजा के दर्शन करवा रहा है।