इंदौर: भारी बारिश से होलकर स्टेडियम बना तालाब

2020-08-22 171

इंदौर में इस वर्ष सावन माह के दौरान इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी बीते 24 घंटे में हो गई। एक दिन में हुई बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। पूरा शहर जलमग्न हो गया है। शहर के मंदिर, रहवासी इलाके, होलकर स्टेडियम भी अब तालाब का रूप ले चुके है। जहां कभी क्रिकेट खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को देखा गया है, वहां आज उसी होलकर स्टेडियम को तालाब में तबदिल होते हुए भी देखिए।

Videos similaires