इंदौर: स्वच्छता में नंबर वन आने पर ड्रेनेज का ढक्कन भी खुशी से नाच रहा है, देखिए वायरल वीडियो

2020-08-22 176

इंदौर में हो रहीं लगातार भारी बारिश के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ड्रेनेज भर जाने के कारण ड्रेनेज का ढक्कन कुछ इस कदर उफान खा रहा है, जैसे मानो कि स्वच्छता में इंदोर के प्रथम स्थान पर आने के बाद वो भी खुशी से नाच रहा हो। विश्वास ना हो तो ये वीडियो देख लिजिए और मुस्कुराईयें। यह वीडियो खजराना रोड़ का है।

Videos similaires