इंदौर में बीते 24 घण्टे से भारी बारिश का दौर जारी है। झमाझम बारिश से शहर के सभी छोटे बड़े नदी, नाले उफान पर आ गए। कई क्षेत्रों में वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है तो जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। झमाझम बारिश के बीच से इंदौर के आसपास के स्थलों की छटा निराली हो गई है। इंदौर के समीप स्थित तिंछा फॅाल में झरना पूरे शबाब पर बह रहा है। फिलहाल प्रतिबंध के बावजूद भी यहां लोग पहुंच रहे है। फिलहाल सतर्कता जरूरी है।