सब इंस्पेक्टर को डिप्टी कमांडर ने बंधक बनाकर जमकर पीटा

2020-08-21 3

कानपुर। पनकी पीटीपीएस में सीआईएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के साथ डिप्टी कमांडर ने की मारपीट। सब इंस्पेक्टर को दोपहर से शाम तक बनाए रखा बंधक, सब इंस्पेक्टर का बैज और चश्मा भी तोड़ा। पीड़ित 2 घंटे से पनकी थाने में है मौजूद, थाने में पीड़ित से नहीं ली गई तहरीर। पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने एसपी वेस्ट को कराया अवगत। 

Videos similaires