बिचौलियों की वजह से किसानों को नहीं मिल रही यूरिया खाद

2020-08-21 3

साधन सहकारी समिति बनीकोडर (महाराज गंज) में लगी किसानों की भारी भीड़। खाद की खेप पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमण के खौफ को भूले लोग। किसानों का आरोप है कि समिति पर बिचौलियों अपने चहेतों को दी जा रही एक साथ कई बोरी खाद, घंटो लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही यूरिया खाद। रामसनेहीघाट इलाके के महाराजगंज का मामला।

Videos similaires