उन्नाव. कोविड-19 की दहशत और लॉकडाउन के दौरान घर वापस आए प्रवासी श्रमिक का वापसी का दौर शुरू हो गया। जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों से महानगरों के लिए बसों का जाना शुरु हो गया।इसी प्रकार की एक बस श्रमिकों को लेकर आशा खेड़ा से महाराष्ट्र पुणे गई। मुकेश ने बताया कि इससे पहले दो बस जा चुकी हैं। अभी एक बस और आशा खेड़ा से जाएगी।