अवैध संबंधों में हुई दंपत्ति की हत्या

2020-08-21 31

महोबा में श्रीनगर थाना क्षेत्र के भैरवगंज मुहल्ले में अवैध सबंधो के चलते अधेड़ दंपति की धारदार हथियार से नृशंश हत्या कर इलाके में दहशत फेला दी है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है । तो वही 10 घंटो के बाद ही पुलिस ने अवैध सम्बन्धो से जुड़े इस हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया |

बहु अनीता ने बताया कि कि उनकी बहन का देवर दिलीप और जीजा देव पाल घर आए हुए थे 2 दिनों तक घर में रुकने के बाद शाम को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे मैं अपने पति प्रेमचंद के साथ घर में सो रही थी तभी दोनों आरोपियों ने कमरे में बंद कर दिया और हमारे सास ससुर की मृतक हत्या कर दी है | अनीता की इस कहानी पर पुलिस को शक हुआ | तो वहीं पूरा मामला अवैध सम्बन्धो से जुड़ता दिखाई दिया | जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ भी कर ली

Videos similaires