खबर चंदौली से जहां धीना थाना से फर्जी ढंग से पुलिस अधिकारी बनकर वसूली कर रहे चार ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र चार पुलिस कर्मियों के वसूली की सुचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर वसूली करने वाले लोगो को दबोच लिया। जिनसे पुछताछ में फर्जी पुलिस वाले बनकर वसूली करने की बात बताये।पकडे गये अभियुक्त गाजीपुर जनपद के निवासी है। जिनके पास से एक कार एक बिना नं प्लेट की मोटरसाइकिल व 68190 रु बरामद हुआ। पुलिस ने चारो अभियुक्तों को जेल भेज दिया।