On Thursday, Russia’s most prominent opposition leader, Aleksei A. Navalny, was put on ventilator support in a Siberian hospital after he consumed a cup of tea that is suspected to be poisoned. Navalny’s spokesperson Kira Yarmysh said on Twitter that while Navalny was returning to Moscow by air, he felt unwell as a result of which the plane made an emergency landing in Omsk. She added that Navalny has toxic poisoning.
रूस में विपक्षी नेता रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी गुरुवार को विमान के शौचालय में अचानक बीमार होने के बाद बेहोश हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में विमान का इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब वे कोमा में हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साजिश तहत ये कराया है। हालांकि अस्पताल ने फिलहाल इस बात से इनकार किया है कि नवेलनी को जहर दिया गया है। इस घटना के बाद दुनिया भर के लोगों ने नवेलनी को लेकर काफी दिलचस्पी है.
#Russia #AlexeiNavalny #Putin #OneindiaHindi