कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में आज हरितालिका तीज का त्यौहार धूमधाम के बजाय सादगी से मनाया जा रहा है। महिलायें अपने अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और पार्वती का पूजन निर्जला व्रत रखकर कर रही है। दरअसल हरतालिका तीज महिलाओं का ऐसा व्रत है, जिसे किशोर लड़कियों से लेकर उम्रदराज महिलाएं तक करती हैं। आज के दिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए और कुंवारी लड़कियां मनवांछित जीवनसाथी के लिए शिव पार्वती की आराधना करती हैं। हरतालिका तीज की रात्रि को महिलाएं रात्रि के चारों पहर शिव का पूजन करती हैं। इंदौर में आज के दिन भव्य समारोह होता था लेकिन कोरोना की वजह से इस बार सादगी से त्यौहार मनाया जा रहा है हालाँकि महिलाओं की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान की आराधना कर रही हैं।