शामली केक कांधला में शुक्रवार को एसपी शामली ने अपने काफिले के साथ स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया इस दौरान थाने के समस्त पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को एसपी शामली विनीत जायसवाल अपने काफिले के साथ कांधला थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान एसपी शामली ने कोविड-19 हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया एवं अपनी ही जांच करा कर कोविड-19 संस्थानों की की जांच की इसके बाद एसपी ने बंदी ग्रह माल खाना अभिलेखों सहित थाना परिसर का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी नें थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करें एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर अपराधियों को जेल भेजा जाए। इस दौरान एसपी शामली ने थाना परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए एसपी के औचक निरीक्षण से थाने के समस्त पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। एसपी द्वारा निरीक्षण करने के बाद एसपी अपने काफिले के साथ शामली की ओर रवाना हो गए तो स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।