फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार। अलीगढ़ में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। क़ुआरसी पुलिस ने बेरोजगार युवक, युवतियों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा हैं। वहीं फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 5 अदद मोबाइल, सिम कार्ड, सीपीयू ,डेस्कटॉप, एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बोटर कार्ड, हेडफोन, राउटर आदि मौके से बरामद किया हैं। पकड़े गए आरोपी फर्जी बैंक एकाउंट के जरिए नौकरी के नाम मोटी रकम ट्रांसफर करवाते थे।