कासगंज: सदर कोतवाली में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर पहुंची कोतवाली

2020-08-21 4

कासगंज, सदर कोतवाली में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा कोतवाली परिसर में बोतल में पेट्रोल भरकर पहुंची। आत्मदाह की महिला ने दी धमकी। बेटे को बेवजह फंसा रही है पुलिस। महिला ने लगाया आरोप। 5 दिन पहले महिला के बेटे को गंजडुंडवारा पुलिस ने लिया था हिरासत में। 5 दिन बाद कासगंज कोतवाली में मिला है बेटा। पुलिस ने साजीसन उठाया है मेरा बेटा। महिला का आरोप कासगंज कोतवाली में पहुंची महिला। महिला को बेटे के एनकाउंटर का है डर महिला ने पंडित होना बताया गुनाह।