India China Face off: युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

2020-08-21 136

चीन जहां एक तरफ भारत से शांति की बात कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा है. सैटेलाइट से आई तस्वीरों से पता चला है कि लिपुलेख (Lipulekh) में चीन ने मिसाइल तैनात करने के लिए साइट का निर्माणकार्य शुरू कर दिया है. इस दावे को अब सामने आईं सैटलाइट तस्वीरों से बल भी मिल रहा है. लिपुलेख वही इलाका है जिसे लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद गर्माया है.ओपन सोर्स इंटेलिजेंस detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं जिनमें दिख रहा है कि लिपुलेख पास में ट्राई- जंक्शन एरिया में चीन ने न सिर्फ सैन्य तैनाती की है बल्कि मिसाइल के ठिकानों के निर्माणकार्य की तैयारी भी कर रहा है.#Indiachinafaceoff #LipulekhSatelliteImage # detresfa

Videos similaires