Ganesh Chaturthi 2020: घर में भूलकर भी ना रखें गणपति की ऐसी मूर्ति, होता है अशुभ । Boldsky

2020-08-21 32

There are many symbols of faith in Hinduism and Lord Ganesha is one of them. Lord Ganesha is an obstacle. They are a symbol of happiness, prosperity, splendor. It is believed that keeping Ganesha in the house keeps happiness and prosperity. Keeping the idol of Lord Ganesha in the house does not create any kind of tribulation in the house and the house is always full of happiness.

हिंदू धर्म में आस्था के कई प्रतीक हैं और भगवान गणेश उनमें से एक हैं. भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं. वो सुख, समृद्धि, वैभव के प्रतीक हैं. माना जाता है कि गणेश जी को घर में रखने से सुख और समृद्धि बनी रहती है. भगवान गणेश की मूर्ति को घर में रखने से घर में किसी प्रकार का क्लेश पैदा नहीं होता और घर सदा खुशियों से भरा रहता है.

#GaneshChaturthi