सीतापुर - पुलिस मौके पर थाना महमूदाबाद इलाके में नाली बनाने के विवाद को लेकर मारपीट हुई और मारपीट के बाद एक युवक की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी गई। व्यक्ति की हत्या से गांव और इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाली के विवाद में युवक की भाले से छेद छेद कर निर्मम हत्या कर दी गई हत्या करने वाले युवक गांव की 4 लोगों को हत्या का आरोप लगा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।