इंदौर: मेघवाल समाज ने किया सफाई मित्रो का सम्मान, शॉल ओढ़ाकर बढ़ाया मान

2020-08-21 12

लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान आने पर आज इंदौर के मेघवाल समाज द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इस दौरान कहा कि इंदौर और प्रदेश वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि 4242 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर चौथी बार लगातार नंबर वन रहा जो कि एक ऐतिहासिक पल है इंदौर के लिए। जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चलाया था और इंदौर ने इस अभियान को आत्मसात कर नगर निगम के सफाई मित्र, अधिकारी और इंदौर की जागरूक जनता की मदद से इतिहास रचते हुए इंदौर को लगातार चौथी नंबर वन का तमगा दिलाया।

Videos similaires