दो दिन से लापता युवक का शव नदी में मिला

2020-08-21 13

अमेठी में दो दिन से लापता युवक का शव पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में नदी में पाया गया है। परिजनो के अनुसार युवक की हत्या कर शव को नदी में फेका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूरा मामला जिले के जामो थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव के प्रधान नियाज अहमद का छोटा भाई सलमान अहमद (25) 17 अगस्त की शाम को घर से निकला था। इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने सूचना थाने में दी। परिजनों ने गांव के शशांक सिंह उर्फ शानू पर गायब करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तत्काल इस मामले में धारा 364 के तहत मुकदमा करते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया था। एसपी दिनेश सिंह ने सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व जामो थाने की चार टीमों का गठन कर सलमान की खोजबीन में लगा दिया। पुलिस के अनुसार पिछले साल मृतक युवक का झगड़ा गांव के ही कुछ लोगों से हुआ था। रंजिश के तहत गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों की मदद से दो दिन पहले ही सलमान की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गोमती नदी में फेक दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया था। पुलिस के सर्च ऑपरेशन में सलमान का शव सुल्तानपुर के रतनपुर घाट से बरामद किया गया है।

Videos similaires