स्मार्ट सिटी के साथ इंदौर में बनेंगे स्मार्ट पुलिस थाने

2020-08-21 31

इंदौर में स्मार्ट सिटी के साथ अब जल्द ही स्मार्ट थाने भी बनने जा रहे हैं। दरअसल स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब जल्द ही पुलिस थानों को लेकर भी एक नई नजीर पेश करेगा।जिसके चलते इंदौर के चार से पांच थानों को स्मार्ट थाने बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने मंजूर किया है। इसके तहत इंदौर को एक करोड़ की राशि भी प्रति थाना प्राप्त हो गई है, जिसमें इन पांच थानों को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा जो कि स्मार्ट थानों की तर्ज पर तैयार होंगे।

Videos similaires