शहर में शुरू हुआ सफाई मित्रों के सम्मान का सिलसिला, सांसद ने कहा धन्यवाद

2020-08-21 35

इंदौर शहर ने लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर इतिहास रच दिया है। शहर के लगातार स्वच्छता का चौका लगाने के बाद अब सफाई मित्रों के सम्मान का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने आज अपने गृह क्षेत्र के आसपास साफ सफाई करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया। सांसद ने सफाई मित्रों को मिठाई खिलाकर और गुलाब की कलियां देकर धन्यवाद प्रेषित किया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत की वजह से ही लगातार शहर चार बार नंबर वन के खिताब को पा सका है, इसलिए सफाई मित्रों का सम्मान जरूरी है।

Videos similaires