धार्मिक स्थल की बाउन्ड्रीवाल को लेकर बढ़ा विवाद|ग्रामीणों ने जताया विरोध, बढ़ते तनाव की सूचना पर पहुँची पुलिस।पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शान्त ,मौके पर तहसील के अधिकारी भी पहुँचे,पट्टे की जमीन बताकर निर्माण करवा रहे व्यक्ति को रोका,न्यायालय में वाद के निस्तारण तक बनी रहेगी यथास्थिति,थाना रामनगर के रानीबजार के पास का मामला |