बलिया में SDM ने लोगों को बेवजह दौड़ा-दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर सीएम योगी ने किया निलंबित

2020-08-21 536

बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बलिया जिले के बेल्थरा रोड तहसील में तैनात एसडीएम अशोक चौधरी सरेआम लोगों पर लाठियां भांजते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क की चेकिंग के नाम पर एसडीएम बेवजह लोगों पर लाठिया बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर संज्ञान ले लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम अशोक चौधरी को निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया है।