बदायूं के बिल्सी नगर में बीती 10 अगस्त को अज्ञात चोरों ने कई जगह चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया परंतु वह असफल रहे। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । आपको बता दें बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी अजय कुमार सिंह के एक निर्माणाधीन मकान का मेन गेट का कुंडा तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया और घर में कोई सामान ना होने के कारण वह चले गए। इसी के साथ एक खाली प्लाट में खड़ी गाड़ी को भी चोरों ने चुराने का प्रयास किया परंतु गाड़ी को भी चुराने में असफल रहे और गाड़ी में उन्होंने फिर तोड़फोड़ कर दी । उसी रात को उन्होंने एक मकान में और चोरी करने का प्रयास किया वह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गई।। आपको बता दें बिल्सी में कस्बा पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है और चोर चोरी करने की रणनीति बनाते हैं परंतु पूरी घटना को अंजाम नहीं दे पाए, उन्होंने कई घरों को निशाना बनाया था आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।