तलाक दिए बिना ही शिक्षक पति ने कर ली दूसरी शादी, महिला परेशान

2020-08-21 5

मामला कोतवाली कुलपहाड़ का है जहा पर एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना पुत्र सहित छोड़ दिया है। पीड़ित पत्नि ने जिलाधिकारी महोबा को शिकायती पत्र दिया दीपमाला रावत ने शिकायती पत्र मे बताया कि प्रार्थिनी प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ महोबा में सेवारत अंतर जाति विवाह सहायक अध्यापक नीरज रावत प्राथमिक विद्यालय निवासी कुलपहाड़ महोबा के साथ आर्य समाज मंदिर खुदागंज जनपद फर्रुखाबाद से 3-6-2013 में हुआ था। इसी शादी को आधार बनाकर मेरा और मेरे पति का स्थानांतरण पर फर्रुखाबाद से जनपद महोबा हो गया था तत्पश्चात शादी को सामाजिक मान्यता देने के लिए 18 फरवरी 2014 को शादी कार्यक्रम संपन्न तुलसी गेस्ट हाउस में हुआ था। मेरे उमर मेरे पति के संसर्ग 1 पुत्र दर्श रावत 22 फरवरी 2015 का जन्म हुआ था जो वर्तमान में 5 वर्ष 6 माह का हो गया है मेरे व मेरे पति के द्वारा मकान डीएम बंगले जनपद महोबा के पीछे क्रय किया था जिसका आधा हिस्सा मेरे तथा आधा हिस्सा मेरी सांस विमला देवी की रावत के नाम है महोबा रहने के दौरान पति नीरज रावत पिता राजेंद्र कुमार रावत व मेरी सास विमला देवी रावत का लालच पैसों के प्रति बढ़ने लगा और मुझे दीपमाला रावत को इन लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा पैसा मायके की संपत्ति की पुरजोर मांग की जाने लगी। जिससे महिला परेशान हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires