ENG vs WI, 3rd Test Pitch & Weather Report :Will rain play spoilsport in Southampton?|वनइंडिया हिंदी

2020-08-21 88

Following a rain-marred second Test ended in a predictable draw, England and Pakistan will lock horns next to play the series decider in Southampton. The hosts are 1-0 up after a thrilling victory at Old Trafford in the first Test, but Pakistan have impressed in spells and will hope the weather relents to allow them the chance to draw the series. While England will seek to maintain their unbeaten record at home, the Men in Green need to secure a win to avoid a series defeat.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में खेला जाएगा. जी हाँ, पिछ्ला टेस्ट मैच यहाँ पर ड्रा हुआ था. बारिश और खराब रोशनी की वजह से टेस्ट मैच का तीन दिन बर्बाद हुआ था. और एक बार फिर शेड्यूल के अनुसार रोज बाउल स्टेडियम में ही मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए सीरीज जीतने का मौका चला गया है. अब यहाँ से पाकिस्तान की टीम सीरीज बराबरी ही कर सकती है. ऐसे में अजहर अली की टीम को हर हाल में मैच जीतना होगा. चूँकि, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय इंग्लैंड 1-0 से आगे है.

#ENGvsPAK #AzharAli #JoeRoot