चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 2 अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

2020-08-20 6

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा महेवागंज बाजार से 02 नफर अभियुक्तों 1.संदीप पुत्र मनोहर लाल नि. मुडिया मिश्र थाना गोला जिला खीरी, 2.कलीमुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र रहमत अली नि. करनपुर निबहा थाना फरधान जिला खीरी को चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर इन्द्रा मनोरजंन पार्क के जंगल से चोरी की 08 अन्य मोटरसाइकिले व 02 अदद चेचिस बरामद की गयी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जोकि मोटरसाइकिले चुरा कर मोटरसाइकिल व उनके पार्ट्स बेचने का अवैध कारोबार करते हैं। जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 918/2020 धारा 379/41/411/413/414 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- के पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

Videos similaires