The situation between India and China is very tense at this time over the border dispute in Ladakh sector. In such a situation, Indian agencies are closely monitoring the activities of the Air Force of the People's Liberation Army on the opposite side of Ladakh in northern Arunachal Pradesh. The air force cantonments of Hotan, Gar Gunsa, Kashghar, Hopping, Dhonka, Djong, Linjhi and Panaghat are being closely monitored. Been very active in recent times. And big news of the day.
लद्दाख सेक्टर में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच इस वक्त स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में भारतीय एजेंसियां वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते उत्तरी अरूणाचल प्रदेश के लद्दाख के उल्टी तरफ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायुसेना की गतिविधियों पर करीबी नजर रख रही हैं. होटन, गर गुन्सा, काशाघर, होप्पिंग, ढोंका, ड्जोंग, लिंझी और पानाघाट की वायुसेना छावनी पर करीबी से नजर रखी जा रही है. हाल के दिनों में काफी सक्रिय रही हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi