डीसीएम चालक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, हार्ट अटैक की आशंका। भिटरिया स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल (भाड़ा) लोड़ करने बुधवार को निकला था गाड़ी लेकर, डीसीएम के सेकेंड चालक ने पहले सीने में दर्द फिर मृत्यु होने की गाड़ी मालिक को दी सूचना। जनपद रायबरेली के शिवगढ़ निवासी डीसीएम स्वामी ने कोतवाली में आकस्मात मृत्यु होने की दी तहरीर। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को भेजा पोस्टमार्टम। रामसनेहीघाट इलाके के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर काशीपुर के पास का मामला।