नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारंभ

2020-08-20 7

अयोध्या जिले में थाना रुदौली के नव निर्मित भवन का पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी दीपक कुमार व विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारम्भ। रूदौली थाने के इस भवन में प्रभारी निरीक्षक कक्ष, उपनिरीक्षक कक्ष व आगंतुक/महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारम्भ किया गया। डीआईजी/एसएसपी श्री दीपक कुमार द्वारा थाने का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर एएसपी श्री निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी रुदौली श्री धर्मेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक रूदौली श्री विश्वनाथ यादव, पीआरओ श्री मार्केण्डेय सिंह मौजूद रहे।