देवस्थान के रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा

2020-08-20 4

देवस्थान के रास्ते पर दबंगो ने किया कब्जा, आने जाने वाला रास्ता किया बंद। ग्रामीणों ने किया विरोध तो मारपीट पर उतारू हो गए दबंग। गांव के अंदर से देव स्थान तक जाने का पूर्वजो के जमाने का है रास्ता। देवस्थान के आस-पास की जमीन पर भी इन्ही दबंगो ने फैला रखा है अतिक्रमण व कर रखा है कब्जा। स्थानीय निवासियों ने रास्ते को खुलवाने व देवस्थान के आस-पास किए कब्जे को हटवाने को लेकर एस.डी.एम.व पुलिस से लगाई गुहार। सतरिख कोतवाली के रसूलपुर गांव का है पूरा मामला।