ऑनलाइन होगा इवेंट
डिजिटल फिल्मी गीत प्रतियोगिता का होगा आयोजन
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की ओर से कायस्थ समाज की प्रतिभाओं के विकास के लिए डिजिटल फिल्मी गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता दो वर्गों 8 वर्ष से 16 वर्ष आयु वर्ग के लिए एवं
17 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग के लिए के लिए है। कमेटी के राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर दिलीप माथुर ने बताया कि राजस्थान में निवासरत कायस्थ प्रतिभागी 3 मिनट का संगीतमय फिल्मी गाने का वीडियो वाट्सअप नंबर 9413310221 पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय के दो सांत्वना पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय स्तपर दो प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जजों का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। प्रतिभागी को अपने आधार कार्ड के दोनों तरफ के फोटो भी वीडियो के साथ भेजना अनिवार्य होगा। फाइनल 10 प्रतिभागियों को समाज की ओर से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। प्रथम विजेताओं को वीडियो एलबम में गाने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। माथुर के मुताबिक राजस्थान के विजयी 10 विजेताओं का लाइव शो सम्पूर्ण विश्व में नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की ओर से यू ट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा। सम्पूर्ण प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क रहेगी। प्रविष्ठियां की अंतिम तारीख 28 अगस्त निर्धारित की गई कार्यक्रम 20 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा।