VID-20200820-WA0021

2020-08-20 114

राजसमंद/आईड़ाणा. कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा असर निजी विद्यालयों के बच्चों पर पड़ रहा है। अभिभावकों द्वारा विद्यालय बंद होने का हवाला देते हुए फीस देना बंद कर देने से धीरे-धीरे कई विद्यालय संचालकों ने भी ऑनलाइन शिक्षण प्राय: बंद करना शुरू कर दिया है। हालाकि मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद काफी समय तक अधिकतर निजी विद्यालयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया। जुलाई माह में इन निजी विद्यालयों ने फिर से सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों का घर बैठे ऑनलाइन शिक्षण शुरू किया, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जब विद्यालय संचालकों ने फीस देने का आग्रह किया तो अभिभावकों ने हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में मजबूरी में कई विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन क्लास बंद कर दी गई। राजस्थान बोर्ड से जुड़े कई विद्यालयों में तो वैसे ही ऑनलाइन शिक्षण बहुत कम प्रभावी रहा, हालांकि सीबीएसई से जुड़े कई विद्यालयों में अभी भी ऑनलाइन शिक्षण जारी है। अब ये कहा नहीं जा सकता कि बिना फीस वे कितने दिन इसे जारी रख पाएंगे।