Sushant Singh case: मुंबई ED दफ्तर पहुंचे फिल्म मेकर रूमी जाफरी

2020-08-20 21

ED सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ कर रहा है. रूमी गुरुवार सुबह 11.30 बजे मुंबई के ईडी ऑफिस पहुंचे. बता दें ED से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस को दिए बयान में रूमी ने बताया था कि सुशांत के साथ वह एक फिल्म करने जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने सुशांत को 15 करोड़ रुपए का ऑफर किया था. लॉकडाउन के बाद फिल्म को लेकर काम शुरू किया जाना था.#SushantSinghRajput #CBIOnsushant #RumiJaffrey