Hartalika Teej 2020 : पति का प्यार पाने के लिए करें ये उपाय । हरतालिका तीज 2020 । Boldsky

2020-08-20 104

The festival of Hartalika Teej is celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha in the month of Bhadrapada. This fast is kept by Suhagin women to earn good fortune. This fast is kept Nirjala (without water). Therefore, this fast has been considered very difficult. In this fast, Suhagin women worship Goddess Parvati and Lord Shiva and pray for unbroken good fortune from them. By observing this fast, the married life remains happy. Mutual love between husband and wife grows. In 2020, the fast of Haratalika will be kept on 21 August. On this day, by taking some measures, happiness comes in life, married life becomes happy.

भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के द्वारा सुख-सौभाग्य की कमाना के लिए रखा जाता है। यह व्रत निर्जला (बिना पानी के) रखा जाता है। इसलिए इस व्रत को बहुत कठिन माना गया है। इस व्रत में सुहागिन स्त्रियां माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करके उनसे अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है। 2020 में हरतालिका का व्रत 21 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में खुशियां आती हैं, वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है।

#HartalikaTeej2020

Videos similaires