स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना मरीज की गयी जान
#lockdown #coronavirus #corona #mariz #laparwahi #jaan
जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक संक्रमित मरीज की कई घंटे तड़पने के बाद मौत हो गई जबकि मृतक का बेटा संक्रमित होने के बावजूद भी अपने बाप को बचाने के लिए कई घंटे इधर-उधर घूमता रहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फोन करने के बाद भी पीड़ित परिवार तक कोई राहत या एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसके 5 से 6 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस में मृतक के शव को डालकर एंबुलेंस के कर्मचारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौके से लापता हो गए मृतक के पुत्र ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें मृतक के बेटे का कहना है कि उन्होंने रेंडम चेकिंग के दौरान पिता पुत्र ने जांच कराई थी जिसमें दोनों को पॉजिटिव बताया गया था कुछ घंटे बाद उसके पिता मुकुट बिहारी की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन मिला मगर नतीजा यह रहा कि पीड़ित को इस बीच कई फोन नंबर दिए गए बात करने पर सभी अपनी जिम्मेदारी से मुंह करते रहे 1:00 बजे से फोन करना शुरू किया गया था और लगभग 7:00 बजे उनके पास एंबुलेंस पहुंची इसके बाद एंबुलेंस में ले जाने के बाद उसके पिता की मौत हो गई और उसके बाद भी एंबुलेंस चालक से लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके से लापता हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई परिजनों ने सीएससी बुढाना पर हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है जिसे स्वास्थ्य विभाग को आइसोलेट किया जाना था मगर वह भी खुलेआम इधर-उधर घूमता नजर आ रहा है मगर स्वास्थ विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है