फिर खाकी पर लगा थर्ड डिग्री देने का आरोप

2020-08-20 4

फिर खाकी पर लगा थर्ड डिग्री देने का आरोप
#lockdown #coronavirus #corona #police #aarop
बुधवार की रात करीब 9:00 बजे ट्रक संख्या NL-01,K-20 35 थाना वृंदावन क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी जैंत के समीप स्थित Taj Midway Fules पेट्रोल पंप पर आकर रोका और गुरुवार की सुबह ट्रक चालक ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ट्रक में से डीजल चोरी का आरोप लगाया और पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप पर कार्यरत धर्मवीर पुत्र राधेश्याम और उसके अन्य चार साथियों को जैंत चौकी प्रभारी के द्वारा चौकी बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई । पीड़ितों का आरोप है कि जैंत चौकी इंचार्ज के द्वारा उन्हें थर्ड डिग्री दी गई । Taj Midway Fules पेट्रोल पंप के संचालक अनिल ने जैंत चौकी प्रभारी अरविंद पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने सभी पंप कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की और उनके गुप्तांगों को बिजली के करंट दिए गए जिसके चलते दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । धर्म वीर पुत्र राधेश्याम नाम का जो कर्मचारी है थर्ड डिग्री दिए जाने से उसके मुंह से झाग निकल रहे हैं ।

Videos similaires