Kings XI Punjab became the first team to ferry its players to UAE. All the players and officials will remain in quarantine upon landing in UAE.KXIP's players had started assembling a few days back and remained in quarantine for a while. On Thursday morning, Kings XI Punjab tweeted a video of their players flying to UAE.
इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में है, अब धीरे-धीरे टीमें यूएई के लिए रवाना भी हो रही है, टीमें वहां जल्द से जल्द पहुंच कर तैयारियां शुरु करना चाहती है, युएई में भी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा, इसी कड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने यूएई के लिए रवाना हो गई, मोहम्मद शमी और किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यूएई के लिए रवाना होते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।
#IPL2020 #KingsXIPunjab #MohammedShami