राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने वसीम रिजवी पर ठोका मानहानि का केस, रिजवी बोले- देंगे जवाब

2020-08-20 244

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहिसन रजा ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए है। राज्यमंत्री मोहिसन रजा ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराया है। यह मुकदमा लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मोहसिन रजा यह मुकदमा उन पर वसीम रिजवी की ओर से लगाए गए झूठे आरोपों के चलते दर्ज कराया है। फिलहाल कोर्ट ने मामले में 9 सितम्बर की अगली तारीख सुनवाई के लिए तय की है।