इंदौर के स्वच्छता के मामले में फिर सिरमौर बनने के बाद कर्मचारियों में जश्न का माहौल है। कर्मचारियों ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाई, वहीं निगम परिसर में ही ढोलक की थाप पर जमकर नाच कर अपनी खुशी भी जाहिर की। जैसे ही केंद्रीय मंत्रालय द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में इंदौर का नाम घोषित किया गया, वैसे ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कर्मचारियों ने परिषद हॉल में पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं बाद में निगम परिसर में सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और ढोलक की थाप पर जमकर थिरके।