आगरा। डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड मामले में जालौन से गिरफ्तार मेडिकल ऑफिसर डॉ विवेक तिवारी का कबूलनामा सामने आया है। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक तिवारी ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि योगिता गौतम को मैंने मारा था। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे जो उसने वजह बताई वो भी काफी हैरान करने वाली थी। दरअसल, विवेक तिवारी ने पुलिस को बताया कि मैं योगिता से शादी करना चाहता था। मगर, योगिता जल्दी शादी करने की कह रही थी। उसने उससे कहा था कि बहन की शादी के बाद वह शादी कर लेगा। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।