गुजरात ATS ने छोटा शकील के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

2020-08-20 2

गुजरात ATS ने अहमदाबाद से छोटा शकील के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। गुजरात ATS की टीम पर ऑपरेशन के दौरान फायरिंग भी की गयी। बताया जा रहा है कि ये शार्प शूटर बीजेपी के किसी बड़े नेता की हत्या के मकसद से अहमदाबाद पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हत्या के लिए सुपारी सीमा पार ली गयी थी। एक शार्प शूटर पकड़ा गया, वहीं दूसरा फरार होने में कामयाब रहा#Gujrat #ATS #ChhotaShakil

Videos similaires