निगम में लगी आधुनिक सैनिटाइजर मशीन, कर्मचारी हुए खुश

2020-08-20 45

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नगर निगम में लगातार कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे कर्मचारी जो फील्ड में रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनकी वजह से मुख्यालय में काम करने वाले कई कर्मचारियों में खौफ साफ तौर पर नजर आने लगा है। कर्मचारियों को मुख्यालय में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अब निगम में ऐसी सेनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है जो कर्मचारियों को पूरी तरह सैनिटाइज कर रही है। फिलहाल मशीन को प्रयोग के तौर पर लगाया गया है। इस मशीन की खास बात यह है कि यदि किसी का टेम्प्रेचर ज्यादा है तो मशीन बजर बजाकर सतर्क भी करती है। डेमो के दौरान निगम के कई कर्मचारियों ने खुद को पूरी तरह सैनिटाइज करके मशीन का परीक्षण किया।एक कर्मचारी का टेम्प्रेचर ज्यादा आने पर जब मशीन ने बजर बजाया तो निगमायुक्त के सहायक के एम शर्मा ने उक्त कर्मचारी को घर भेज दिया।निगम में ये मशीन लगने के बाद अब कर्मचारी निश्चित नजर आ रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires